बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जहरीली शराब से मौत पर बोले जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कहा कुछ लोग शराबबंदी को असफल करना चाहते हैं

जहरीली शराब से मौत पर बोले जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कहा कुछ लोग शराबबंदी को असफल करना चाहते हैं

VAISHALI : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा आयुष्मान भारत अस्पताल के उद्घाटन को लेकर आज वैशाली पहुंचे। जहाँ मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौत मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। 

उन्होंने कहा की अब शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान फिर से चलाया जाएगा। जिससे लोगों को शराबबंदी के पक्ष में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग हैं जो इस कानून को असफल करना चाह रहे हैं। लेकिन इस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। हमारी नजर बनी हुई है और जल्द पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीँ महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन ने जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर बिहार के नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला। राजद विधायक ने कहा की बिहार में सरकार के आदेश पर आरसीपी टैक्स लगाकर शराब बेची जा रही है। लेकिन केवल नीतीश सरकार कार्रवाई करने की बात करती है। उन्होंने कहा की  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर गद्दी छोड़ देनी चाहिए।

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News