कोरोना संक्रमण को लेकर जदयू विधायक की पहल, कई गावों को कराया सेनेटाइज

GAYA : कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने बेलागंज विधान सभा क्षेत्र के बिभिन्न गावो को सेनेटाइज कराया. 

इस संदर्भ में टिकारी विधायक विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी को देखते हुए आज बेलागंज प्रखंड के अंतर्गत मेन, कोरियामा ,मनरसा, नया नगर ,मोरंगपुर , सोनबर्षा , मज़ार, राधुनिबिधा, एवं पडा बिगहा को सेनेटाइज कराया गया है. 

कुमार ने यह भी बताया कि पूरे कोरोना काल मे बेलनगंज के पूरे क्षेत्रो में जदयू की ओर से सभी ग्रामीणों के बीच जा जा कर लोगो को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने का काम भी किया गया है. 

साथ ही पूरे क्षेत्र में मास्क, साबुन तथा सेनिटाइजर लोगो के बीच बितरण किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि बेलागंज के ग्रामीणों को  यह भी जागरूक किया गया है कि कोरोना से किस तरह बचाव करना है. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट