मंदिर का पुजारी निकला हथियार तस्कर, 4 साथियों के साथ स्कॉर्पियो पर आर्म्स लेकर भागते हुए जहानाबाद पुलिस ने दबोचा, कई हथियार भी बरामद

JEHANABAD : जहानाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मंदिर के पुजारी समेत 5 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 1 पिस्टल, 1 रेगुलर राइफल, दोनाली बंदूक, 23 कारतूस, 3 मैगजीन और 6 मोबाइल बरामद किया गया है।
वहीँ उस गाड़ी में बैठे मुकेश नाम के व्यक्ति के पास से 9 जिंदा कारतूस एवं बबलू के पास से 1 रेगुलर राइफल एवं तरुण के पास से दो नाली बंदूक पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में कुल पांच लोगों को पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी से गिरफ्तार किया है।
इस मामले को लेकर जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि सभी लोग गया जिले के बेला थाना क्षेत्र से हथियार खरीद कर पटना की ओर ले जा रहे थे। ये सभी लोग हथियार के तस्कर है। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम तेजमणि कुमार ,मुकेश तिवारी, बबलु कुमार, तरूण कुमार, रवीन्द्र कुमार बताया है।
जहानाबाद से रितेश कुमार की रिपोर्ट