जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, देशी रायफल के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार

JEHANABAD : जिले के बिशुनगंज थाना क्षेत्र के पंचमई गांव से पुलिस ने अपराधी राजनंदन यादव के घर से दो अवैध देशी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पंचमई गांव निवासी राजनंदन यादव अपने घर में दो अवैध देशी राइफल छिपाकर रखे हुए हैं.

जिससे यह कोई भी बड़ा आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हुई और समय रहते हुए इस अपराधी की गिरफ्तारी हो सकी.

Nsmch
NIHER

वही पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन द्वारा आज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने कहा की अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ जारी रहेगी।

जहानाबाद से रितेश की रिपोर्ट