बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एक बार फिर से आमने-सामने होगी बीजेपी-जेडीयू, झारखंड विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU

एक बार फिर से आमने-सामने होगी बीजेपी-जेडीयू, झारखंड विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU

पटना- झारखंड़ में बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने होगी।जेडीयू झारखंड़ की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीएम हाउस में आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में झारखंड जदयू के पदाधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई।झाऱखंड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बताया कि 25 अगस्त को रांची में जेडीयू का सम्मेलन होगा।उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी भाग लेंगे। 

उन्होंने बताया कि कई प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गई है जबकि कई अन्य प्रत्याशियों के नाम पर आगे चलकर मुहर लगेगी। सालखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड को सभी दलों ने छलने का काम किया है।

भाजपा हो या अन्य दल सब गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।सीएम हाउस में आयोजित बैठक में झारखंड भाजपा और जेएमएम के कई नेताओं ने जदयू का दामन थामा। बैठक में जदयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, झारखंड प्रबारी रामसेवक सिंह भी शामिल हुए।झारखंड नेताओं की बैठक बैठक करीब 4 घन्टे तक चली। बैठक में जदयू को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता दिलाने का फैसला लिया गया।

Suggested News