बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JHARKHAND NEWS: नदी में अचानक बढ़े पानी में फंसा वाहन, लोगों ने कूदकर बचायी जान, सभी जा रहे थे बारात

JHARKHAND NEWS: नदी में अचानक बढ़े पानी में फंसा वाहन, लोगों ने कूदकर बचायी जान, सभी जा रहे थे बारात

लातेहार: जिले के सदर प्रखंड के तूपु हेसला गांव में तब लोगों की जान पर बन आयी, जब नदी पार करते वक्त अचानक पानी बढ़ गया और लोगों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।

मिली खबर के अनुसार एक बोलेरो में कुछ बाराती सवार हो कर जा रहे थे। बारात तूपु जा रही थी चूंकि जाने के क्रम में पुल नहीं था, जिसके कारण वाहन नदी से होकर जा रहा था। वाहन जब नहीं के किनारे पहुंचा तो पानी कम था। चालक ने नदी पार करने की कोशिश की। इसी दौरान नदी में पानी बढ़ने लगा और गाड़ी बाढ़ में फंस गयी। हालांकि चालक व अन्य बारातियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी। बता दें कि चक्रवाती तूफान यास के कारण ज़िले में बुधवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी में अचानक आयी बढ़ तूफानी बारिश का ही नतीजा है। जिस कारण वाहन पानी में फंस गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की धार इतनी तेज थी कि वाहन नदी में ही पलट गया और बहने लगा। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने रस्से से बांध कर वाहन को दूर जाने बचाया। वाहन गांव के ही किसी प्रेम प्रजापति का ही बताया जा रहा है।



Suggested News