बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवम्बर को होगा चुनाव, जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी

बेतिया के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवम्बर को होगा चुनाव, जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी

BETTIAH : पश्चिमी चंपारण के तीन विधानसभा क्षेत्रों नौतन, बेतिया और चनपटिया में दूसरे चरण में चुनाव कराये जायेंगे. इन विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को चुनाव होगा. इस संबंध में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने बताया की तीनों विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1184 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल 8 लाख 35 हजार 782 मतदाता 3 नवंबर को मतदान करेंगे. 

उन्होंने यह भी बताया की दूसरे चरण के लिए 16 अक्टूबर तक नॉमिनेशन की अंतिम तारीख है. 17 अक्तूबर को समीक्षा की जाएगी और अभ्यर्थी 19 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. इस संबंध मे बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा ने बताया की बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक है. 

बेतिया पुलिस ने शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 974 अभियुक्तों जिसमें नामजद शराब कारोबारीयों व विभिन्न कांडो के वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है. 

13125 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. 91 पर सीसीए 3 लगाया गया है. 15 किलो गाँजा भी बरामद किया गया है. साथ ही वाहनों से 14 लाख 7 हजार 220 रुपया जुर्माना वसूला गया और वाहन चेकिंग मे नगद 6 लाख 96 हजार 900 रुपया भी जब्त किया गया है. 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News