आज से 25 प्रतिशत तक महंगा हुआ जिओ का रिचार्ज, जानिए नया टैरिफ प्लान...

PATNA: JIO प्रीपेज और पोस्टपेड प्लाइन आज से महंगे हो गए है। साथ ही एयरटेल का रिचार्ज भी आज से महंगा हो गया है। दरअसल, टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ को 11 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। वहीं, Vi (Vodafone-Idea) के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान भी कल यानी 4 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। जियो का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज प्लान 155 रुपए की जगह अब 189 रुपए का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB इंटरनेट डेटा मिलेगा।
जिओ का 84 दिन वाला रिचार्ज अब 479 रुपए का हो गया है। इसमें 6 GB इंटरनेट डेटा और 1000 SMS भेजने की सुविधा मिलेगी। वहीं, जिओ का सालाना रिचार्ज प्लान अब 1899 रुपए का हो गया है। इसमें 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल, 24GB इंटरनेट डेटा और 3600 SMS भेजने की सुविधा मिलेगी।
एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसका सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2Gb इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 455 रुपए वाले प्लान की कीमत अब 509 रुपए हो गई है। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है।1799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 1999 रुपए हो गई है। इसमें 24जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है।
दरअसल, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग नाम की कंपनी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें बताया गया था कि टेलीकॉम कंपनी अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए उत्पादों की कीमत बढ़ा सकती है।