पांच राज्यों में महागठबंधन की जीत के तेजस्वी के दावे पर जीतनराम मांझी ने किया पलटवार, कहा देश में एनडीए का कोई विकल्प नहीं

पांच राज्यों में महागठबंधन की जीत के तेजस्वी के दावे पर जीतन

GAYA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के एक बयान पर जमकर हमला बोला है। जिसमें उन्होंने दावा किया था की पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी। 

तेजस्वी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि जब दो पहलवान लड़ते है और एक हार जाता है। तब वह कहता है की अबकी बार देख लेंगे। इस तरह महागठबंधन बनाकर सभी चले थे चौबे बनने। कहा था की अमुक आदमी भारत का प्रधानमन्त्री बनेगा। सब मिलकर भाजपा और एनडीए का सामना करेंगे। लेकिन ताश के पत्ते की तरह सभी बिखर गए।

Nsmch
NIHER

उन्होंने कहा की ऐसी स्थिति में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और मन बहलाने के लिए तेजस्वी ने इस तरह का बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि पांच राज्यों के चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी। चुनाव में एनडीए के अलावा लोगों के पास और कोई विकल्प नहीं है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट