जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश के ‘खुफियागिरी’ के आरोप पर किया पलटवार, कहा- पार्टी में क्यों मर्ज करा रहे थे, मिल जाते तो और.....

PATNA: हम पर आरोप लगाते हैं कि, हम उनके साथ रहकर भाजपा के लिए खुफियागिरी करते थे। फिर काहे अपनी पार्टी में विलय करने को बोल रहे थे। अगर उनके पार्टी में विलय हो जाते तो और कसकर खुफियागिरी करते। इसलिए कहते हैं कि नीतीश कुमार का दिमाग काम नहीं कर रहा है। उनका दिमाग खराब हो गया है। कुछ भी बोल रहे हैं। यह बोल हम सुप्रीमों जीतनराम मांझी के हैं। दरअसल, एनडीए की बैठक में शामिल होने के बाद पटना लौटे जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सीएम नीतीश द्वारा बार बार लगाए जा रहे आरोप की वह उनके साथ रहकर बीजेपी के लिए खुफियागिरी करते हैं। इस आरोप पर भी जीतनराम मांझी ने पलटवार करते हुए कहा है कि, अगर हम खुफियागिरी कर रहे थे मेरे पार्टी को अपने पार्टी में मर्ज करने को क्यों बोल रहे थे।
वहीं एनडीए के बैठक को लेकर कहा कि हमने अपनी बात को रखा है सीट पर कोई बात नहीं हुई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम लोग 400 से जायदा सीट जीतेंगे। इसके साथ ही विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में सब कुछ ठीक ठाक नहीं लग रहा है। नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाया गया इसलिए वह बैठक से बाहर आ गये।
विपक्षी गठबंधन के नए नाम "INDIA" को लेकर कहा कि देश और धर्म के नाम पर पार्टी या गठबंधन नाम नहीं रखी जानी चाहिये। इस के लिए क़ानूनी करवाई में जुटे है। चुनाव आयोग इसपर संज्ञान लेगा। महागठबंधन का कोई प्रयास सफल नहीं होगा और पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लोग 400 से जायदा सीट जीतेंगे।
बताते चलें कि जीतनराम मांझी के नाम लिए बिना कल पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जिनको हम निकाल दिये वे लोग एनडीए की मीटिंग में गये थे। उन्हें हमने कह दिया था कि हमारी पार्टी को ज्वाइन कीजिए या फिर बाहर जाइये। हम जान रहे थे कि अगर वे 23 तारीख को पटना में हुई मीटिंग में रहते तो सभी खबर वहां के लोगों को दे देते इसलिए हमने कह दिया था कि या तो अपनी पार्टी को मर्ज कीजिए या फिर यहां से जाइये। हमने दो दिनों का उन्हें समय दिया था तो वे चले गये। हमने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया था।