बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मांझी ने 80 सीटों पर ठोका दावा, कहा- बिहार में नेतृत्व का फैसला महागठबंधन की बैठक में होगा

मांझी ने 80 सीटों पर ठोका दावा, कहा- बिहार में नेतृत्व का फैसला महागठबंधन की बैठक में होगा

PATNA: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बयान दिया है। मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि 80 सीटों पर पार्टी जितने का दम रखती है। हम इन सीटों पर मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक सभी जिलों में नई कमेटी बन जाएगी।

नेतृत्व का फैसला महागठबंधन की बैठक में

तेजस्वी यादव के नेतृत्व के सवाल पर मांझी ने कहा कि मैं शुरु से तेजस्वी का प्रशंसक रहा हूं, लेकिन बिहार में नेतृत्व कौन करेगा इसका फैसला महागठबंधन की बैठक में होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की स्पष्ट राय है कि सीएम का चेहरा कोई दलित या मुस्लिम होना चाहिए।

जगदानंद सिंह पर बोला हमला

जीतनराम मांझी ने कहा कि गठबंधन में कोई एकतरफा फैसला नहीं ले सकता। आपस में बैठकर नेतृत्व का फैसला होगा। जगदानंद सिंह के बयान पर हमला बोलते हुए मांझी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यक्ति ऐसा एरोगेंट बात नहीं बोल सकता। किसी एक आदमी की बात नहीं मानी जा सकती है।



Editor's Picks