नवादा में जॉब मेला का होगा आयोजन, जानिए कब, कहाँ और कैसे करें आवेदन

NAWADA : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा के तत्वाधान में 7 से 22 सितम्बर तक जी फाॅर एस0 मिलेनियम स्कील एसेसर प्रा0लि0 गुरूग्राम के द्वारा नवादा जिले के सभी बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) ब्लाॅक परिसर में 10 बजे पूर्वा0 से 4 बजे अप0 तक जाॅब कैम्प का आयोजन किया जायेगा। 

कार्यक्रम 07.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) हिसुआ ब्लाॅक कैम्पस, 08.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) काशीचक ब्लाॅक कैम्पस, 09.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) कौआकोल ब्लाॅक कैम्पस, 11.09.23 का बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) नारदीगंज ब्लाॅक कैम्पस, 12.09.23 को संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय, नवादा) आई0टी0आई0 कैम्पस, 13.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) पकरीवरावां ब्लाॅक कैम्पस, 14.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) वारिसलीगंज ब्लाॅक कैम्पस, 15.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) अकबरपुर ब्लाॅक कैम्पस, 16.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) गोविंदपुर ब्लाॅक कैम्पस, 18.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) मेसकौर ब्लाॅक कैम्पस, 19.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) नरहट ब्लाॅक कैम्पस, 20.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) रजौली ब्लाॅक कैम्पस, 21.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) रोह ब्लाॅक कैम्पस, 22.09.23 को बी0एस0डी0सी0 (कुशल युवा केन्द्र) सिरदला ब्लाॅक कैम्पस में रोजगार कैम्पस का आयोजन किया जायेगा। 

सुरक्षा गार्ड के लिए योग्यता मैट्रिक पास उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 14000 से 21000 तक, हाईट-165 से0मी0 एवं वजन 48 के0जी0 निर्धारित है। सुरक्षा सुपरवाईजर पद के लिए योग्यता ग्रेजुएशन के साथ एक्सपीरियेंस होना चाहिए, उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन-19000 से 25000 तक, हाईट-165 से0मी0 ए0ं वजन 48 के0जी0 निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-बिहार, बंगाल, हैदराबाद, दिल्ली, गुजरात है।

Nsmch
NIHER

इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल पर आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के षर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट