बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पांच सूत्री मांगों को लेकर कल जूनियर डॉक्टर करेंगे कार्य बहिष्कार, जानिये उनकी मांगें

पांच सूत्री मांगों को लेकर कल जूनियर डॉक्टर करेंगे कार्य बहिष्कार, जानिये उनकी मांगें

पटना. कल से बिहार के सभी जूनियर डॉक्टर एवं इंटर्न एमबीबीएस डॉक्टर कार्य बहिष्कार करेंगे. ये लोग बिहार सरकार से पांच सूत्री मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर ये लोग अब सड़क पर उतरने के लिए तैयार हो गये. इस कड़ी में ये लोग कल कार्य बहिष्कार करेंगे.

इन लोगों का कहना है कि सरकार कोविड द्वितीय वेव की प्रोत्साहन राशि, इंटर्न स्टाइपेंड में वृद्धि, बॉन्ड में स्टडी लीव के प्रावधान को नियमावली में शामिल करने, केंद्र सरकार के पहल पर नीट पीजी कांउसिलिंग करने और नीट पीजी में देरी से उत्पन्न डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए नन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट का बहाली किया जाए.

वहीं जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से अस्पताल में मरीजों की परेशानी काफी बढ़ जाएगी. सरकारी अस्पताल में अधिकतर मरीजों का इलजा जुनियर डॉक्टरों से होता है. ऐसे में जूनियर डॉक्टर द्वारा काम पर नहीं आने से मरीजों की परेशानी बढ़ना तय है.

Suggested News