जैसे सूरज का निकलना तय, वैसे ही नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय, शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष को दी चुनौती

जैसे सूरज का निकलना तय, वैसे ही नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्

PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रचार जारी है। वहीं एनडीए जहां जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन केंद्र की सरकार से एनडीए को उखाड़ फेंकने का दावा कर रहा है। इसी कड़ी में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि, जिस तरह सूरज का उगना तय है वैसे ही नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है। 

दरअसल, पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो मैं बाहर से समर्थन करुँगी को लेकर शाहनवाज हुसैन कहा है कि जिस तरह से सूरज का उगना तय है उसी तरह नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना भी तय है। इसमें कहीं कोई दूसरा और मतलब निकाला ही नहीं जा सकता। चौथे चरण में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री बन गए हैं। तेजस्वी यादव सहित तमाम महागठबंधन के नेताओं का दावा है कि इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।   

तेजस्वी यादव के द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री काफी उम्र दराज हैं, लालू जी भी उम्रदराज हैं, लगता है कि वह प्रधानमंत्री का अपमान करते-करते लालू जी का भी अपमान कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और बीजेपी विखंडित हो जाएगी। इसको लेकर शाहनवाज ने कहा कि पहले अपनी पार्टी को देख ले तब उनको समझ में आएगा महाराष्ट्र में उन्हें जीरो सीट आ रही है।

वहीं लोकसभा चुनाव के बीच ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।