जस्टिस विवेक चौधरी बने पटना हाईकोर्ट के जज, कलकत्ता हाईकोर्ट से हुआ ट्रांस्फर

जस्टिस विवेक चौधरी बने पटना हाईकोर्ट के जज, कलकत्ता हाईकोर्ट से हुआ ट्रांस्फर

पटना--भारत सरकार के कानून व न्याय मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की अनुशंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट के  जज जस्टिस विवेक चौधरी का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट कर दिया है.वे शीघ्र ही  पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में अपना योगदान देंगे.

बता दें तेलंगाना और गुवाहाटी हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर पटना हाईकोर्ट आयीं न्यायमूर्ति गुणु अनुपमा चक्रवर्ति और न्यायमूर्ति नानी टागिया ने हाल ही में पटना हाईकोरट में जज के कुप में योगदान दिया था.सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अगस्त में गुवाहाटी हाई कोर्ट के जज न्यायमूर्ति नानी तागिया और तेलंगाना हाई कोर्ट की जज न्यायमूर्ति गुणु अनुपमा चक्रवर्ती का स्थानांतरण पटना हाई कोर्ट में करने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी थी. सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम के स्थांतरण की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने दोनों जजों के तबादले की अधिसूचना जारी की थी. 

Find Us on Facebook

Trending News