बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैमूर पुलिस ने कंटेनर में ठूंस कर ले जाये जा रहे 60 मवेशियों को किया जब्त, 4 पशु तस्करों को मौके से किया गिरफ्तार

कैमूर पुलिस ने कंटेनर में ठूंस कर ले जाये जा रहे 60 मवेशियों को किया जब्त, 4 पशु तस्करों को मौके से किया गिरफ्तार

KAIMUR : पशु तस्करी मामले को लेकर कैमूर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। कंटेनर में ठूंस कर ले जाए जा रहे 60 मवेशियों को पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही चार पशु तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। दरअसल कैमूर जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 2 और लिंक रास्तों पर पशु तस्करी का एक बड़ा गिरोह काम करता है जो आसानी से पशु तस्करी के मामले को अंजाम देते हैं। 

हालाँकि मोहनिया पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दसौती नहर के समीप से दो कंटेनर में क्रूरता पूर्वक ले जाए जा रहे 60 मवेशी (भैंसा) को जब्त किया गया है। जबकि इस मामले में 4 पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है।

मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि यूपी के मुजफ्फरनगर से अररिया कंटेनर में ठूंसकर क्रूरता पूर्वक ले जा रहे 60 मवेशी को जब्त किया गया है। जिसे जिम्नेनामा पर मेला मालिक को सौंपा गया है। इस मामले में 4 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जो यूपी के अलग अलग जगहों के रहने वाले है। इनमें मोमिन,मो.नसीम अहमद,अलवक्स,इसरार शामिल है।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट

Suggested News