अररिया में सनकी पिता ने अपने 24 दिन के बेटे की गला दबाकर की हत्या, घर छोड़कर हुआ फरार

अररिया. जिले में एक कलयुगी पिता ने अपने 24 दिन के दूध मुहे बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के बेलवा घाट टोला गांव की है। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया और मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल बच्चे को उसकी नानी और मां डॉक्टर को दिखाने के लिए ला रही थी। इसी क्रम में उसके पिता ने बलवा पुल के पास बच्चे को छीन लिया और अपने घर लेकर चला गया, जहां पर पहले तो बच्चे को पटक दिया और फिर बच्चे की गला दबा दी। इसके बाद परिजनों के द्वारा बच्चे को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद था। इसके कारण बच्चे के पिता शाहनवाज ने गुस्से में आकर बच्चे को अपने साथ ले गया और उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल हत्यारा पिता अभी घर छोड़कर फरार है। वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी पिता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।