कमरिया करे लपालप..., पर थिरके डीएलएड पास विद्यार्थी, पास आउट होने पर डायट में विदाई समारोह का हुआ था आयोजन

NAWADA : नवादा के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-23 के पास आउट विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डीएलएड पास छात्र छात्राओं ने भोजपुरी गीतों पर खूब डांस किया। कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागे ल..., गीत पर डीएलएड पास छात्र छात्राएं एक साथ मंच पर डांस किया। इसके अलावा अन्य भोजपुरी व हिंदी गीतों पर सभी नाचते नजर आए। 

शिक्षक बन निभाएंगे अपनी भूमिका डायट के अधिकारी मोहम्मद फैयाज ने बताया कि सत्र समाप्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। पास आउट विद्यार्थी शिक्षक नियमावली के तहत बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। फिर शिक्षक बनकर अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। अब लोगों ने अपने-अपने गाने पर डांस किया है। 

बता दें कि अश्लील गाना की डांस काफी देर से चल रही थी लेकिन मीडिया भी नजर पढ़ते ही तुरंत पूरे कार्यक्रम को भी बंद कर दिया गया था। अश्लील गाना पर खूब डांस देखने को मिला है। शिक्षा की मंदिर कही जाती है डाइट भवन और इस मंदिर में भी लोग अश्लील गाना पर डांस कर रहे हैं।  रविवार को लोगों की पास आउट की गई थी और उसी दौरान ही एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था उसी कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अश्लील गाने पर खूब ठुमका लगाया है। 

Nsmch
NIHER

वीडियो में देखने को मिला है कि कभी लड़की आकर डांस करती है तो कभी लड़का और सामूहिक डांस की वीडियो सामने निकल कर आया है। जहां भोजपुरी गाना पर खूब ठुमका लगाया गया है। वही डाइट भवन में शिक्षकों को भी डांस करने की जानकारी हुई है। समझ सकते हैं कि यहां के निकलने के बाद यह लोग शिक्षक बनेंगे लेकिन इससे पहले इन लोगों का कारनामा देखकर भी लोग भी दंग रह जाएंगे।