केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता रोकने पर फूटा कर्मियों का गुस्सा, कहा तुगलकी फरमान वापस ले सरकार

RANCHI : भारत सरकार द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बंद करने को  तुगलकी फरमान बताते हुए रांची के टेलिफोन भवन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. इस फैसले को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. साथ ही इस फरमान को वापस लेने की मांग की. 

इस दौरान नेशनल फेडरेशन ऑफ़ टेलकॉम एम्प्लाइज के राष्ट्रीय सचिव सह प्रमंडलीय सचिव महावीर सिंह ने कहा कि बीएसएनएल तथा अन्य पीएसयू अपने संसाधन से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का भुगतान करती है. सरकार कोई आर्थिक मदद नहीं करती है. फिर इसे रोकने का क्या औचित्य है. 

वही उन्होंने कोविड-19 के नाम पर कर्मचारियों के पेट पर लात मारने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की कहा भारत सरकार का रवैया बीएसएनएल के प्रति भेदभाव एवं उपेक्षापूर्ण रही है. उन्होंने कहा कि 1 वर्ष पूर्व मंत्रीमंडल ने निर्णय लिया था कि बीएसएनएल को 4G सेवा दिया जाएगा. जो अब तक पूरा नहीं हुआ. इसकी हम घोर निंदा करते हैं. 

रांची से मोईजुद्दीन की रिपोर्ट