बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किसानों के चहुमुंखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है बिहार के मुख्यमंत्री : अभय कुशवाहा

किसानों के चहुमुंखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है बिहार के मुख्यमंत्री : अभय कुशवाहा

GAYA : युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने गुरुवार को पूर्णिया जिले के धमदाहा, मधेपुरा जिले के मधेपुरा, मधुबनी जिले के बाबूबरही, पूर्वी चंपारण जिले के नरकटिया एवं ढाका विधानसभा के बूथ अध्यक्ष ,सचिव ,पंचायत अध्यक्ष  एवं कार्यकर्ताओं को जदयू के वर्चुअल सम्मेलन  के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास एवं विश्वास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि के क्षेत्र में अनेको कार्य किए है. कृषि के क्षेत्र में अभी लगभग 700 प्रकार का प्रशिक्षण कौशल विकास योजना के तहत दिया जा रहा है. 

बिहार में कृषि कार्य के लिये बिजली विभाग में अलग फीडर बैठाया जा रहा है. जिससे हर खेत को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. कृषि क्षेत्र में भी कौशल विकास मिशन के तहत अनेको प्रशिक्षण चलाया जा रहा है. जिससे युवा, युवती एवं किसान प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रहे  है. कृषि विश्वविद्यालय सबौर से कौशल विकास योजना के तहत चौदह हजार युवा, पांच हजार युवतियो एवं एक लाख से अधिक किसान भाइयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किये है. 

कृषि के क्षेत्र में मधुमखी पालन, गौ पालन, मछली पालन, भेड़- बकरी पालन , नर्सरी इत्यादी के लिए प्रशिक्षित कर अनुदान देकर लोन दिया जा रहा है. जिसको लेकर बिहार के हजारों युवक ,युवतियों एवं किसानों भाई लेकर अपने अपने परिवार को जीविका चलाकर सुख शान्ति से परिवार का निर्वहन कर रहे है. छात्रों के लिए भी कई योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है. 

जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विकास मिशन, बेरोजगार भत्ता योजना, पोशाक, छात्रवृत्ति,साइकिल इत्यादि शामिल है. वर्ष 2007 से अभी तक साइकिल योजना के तहत पूरे बिहार में 3,09,96,674 साइकिल  छात्र –छात्राओं को मिल चुका है. इस योजना तहत में पूर्णिया जिला में 9,88,409 ,मधेपुरा जिला में  6,49,504 एवं मधुबनी  जिला में 14,43,604 , मोतिहारी जिला में  17 ,43 ,349 साइकिल मिला है.

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News