लव जिहाद पर बोले उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जानकारी छुपाकर शादी करना कानूनी अपराध है

KATIHAR : बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद आज अपने गृह जिले कटिहार पहुंचे. जहाँ उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा की बिहार में पार्टी स्तर पर नगर निगम चुनाव को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है. हालांकि उप-मुख्यमंत्री ने मेयर और उप-मेयर के चुनाव पार्टी स्तर पर करवाने की बात कहते हुए कहा की यह उनका निजी विचार है.
इसके अलावे सबसे हॉट टॉपिक लव जिहाद कानून को लेकर बिहार की तैयारी पर उन्होंने कहा कि अब तक इस पर कोई राय नहीं बना है. लेकिन किसी भी तरह की जानकारी छुपा कर शादी करना है कानूनी अपराध है.
बताते चलें की उप-मुख्यमंत्री इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला कटिहार में हैं. जहां वह लोगों से रूबरू होने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के निदान का भी प्रयास कर रहे हैं. मंत्री मंडल विस्तार को लेकर हुई चर्चा पर उन्होंने कहा कि जल्द वह प्रक्रिया भी पूरा कर लिया जाएगा.
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट