LATEST NEWS

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार, अन्य धंधेबाजों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार, अन्य धंधेबाजों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी

कटिहार- पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. जिला  पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने  हथियार तस्कर को धर दबोचा है. सहायक थाना क्षेत्र के कोसी फुटबॉल ग्राउंड के पास से पुलिस ने अनमोल कुमार को एक लोडेड देशी पिस्तौल और तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

जबकि बदमाश अनमोल के दो अन्य सहयोगी भागने सफल रहे.वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह मामला हथियार तस्करी से भी जुड़ा हुआ है और इस मामले में आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

बहरहाल पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है इसी क्रम में कटिहार पुलिस एक हथियार तस्कर को पकड़ लिया हालाकि उसके साथी भागने में सफल रहे लेकिन उन्हें दबोचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks