बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डॉक्टर ऑन कॉल सिस्टम पर चलता है कटिहार सदर अस्पताल का प्रसव विभाग, मरीजों की बढ़ी परेशानी

डॉक्टर ऑन कॉल सिस्टम पर चलता है कटिहार सदर अस्पताल का प्रसव विभाग, मरीजों की बढ़ी परेशानी

KATIHAR : अस्पतालों में प्रसव विभाग को काफी अहम माना जाता है. लेकिन कटिहार सदर अस्पताल में इस विभाग में भी डॉक्टर ऑन कॉल सिस्टम ही काम करता है. इसका नतीजा यह है की प्रसव विभाग के सामने ही मरीज तड़पती रहती है और नर्स उन्हें कहीं और रेफर कर देती है.

इसे भी पढ़े : पटना में पुलिस ने नशीली सुई के कारोबार का किया भंडाफोड़, सौ सुईयों के साथ एक को किया गिरफ्तार

 ऐसा ही एक मामला कटिहार सदर अस्पताल के प्रसव गृह के सामने देखा गया. आजमनगर नगर काजीटोला के नुजहत खातून को आजमनगर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया. बाद में हालात बिगड़ने पर उसे कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन  कटिहार सदर अस्पताल के प्रसव विभाग में डॉक्टर के गैर मौजूदगी में हालत ख़राब होने का हवाला देकर मरीज को नर्स ने ही हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. अब आगे की व्यवस्था के लिए मरीज के परिजन किस तरह से क्या व्यवस्था करें.

इसे भी पढ़े : बिहार के शिक्षकों का एक बार फिर से शुरू होगा आंदोलन, विधानमंडल सत्र के दौरान संघ करेगा धरना-प्रदर्शन 

इस पर अस्पताल प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. इस मामले पर अस्पताल के नर्स ने दबी जुबान से कहा की यहाँ डॉक्टर ऑन कॉल के सिस्टम पर ही प्रसव विभाग चल रहा है. अस्पताल की इस लापरवाही का खामियाजा यहाँ इलाज कराने आये लोगों को ही भुगतना पड़ता है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 



Suggested News