बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार:दियारा क्षेत्र में चला सर्च अभियान ,संदिग्ध स्थानों पर की गई छापेमारी, अपराधी विपिन और रामनिवास यादव को पुलिस ने धर दबोचा

कटिहार:दियारा क्षेत्र में चला सर्च अभियान ,संदिग्ध स्थानों पर की गई छापेमारी, अपराधी विपिन और रामनिवास यादव को पुलिस ने धर दबोचा

कटिहार में अपराध के गढ़ माने जाने वाले दियारा क्षेत्र को 'क्राइम फ्री जॉन' बनाने के लिए कटिहार पुलिस लगातार तत्पर दिख रही है दरअसल झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार और भागलपुर जिला के गंगा नदी से जुड़े दियारा क्षेत्र के बड़े इलाके में अपराधियों का दबदबा रहा है, पिछले साल भी पांच हत्याएं दियारा के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हुआ था और प्रदेश भर में इसको लेकर खूब हंगामा मच था लेकिन इस बार कटिहार पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में 50-50 हज़ार के चार इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर दियारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल को लेकर अपना मंसूबा साफ कर दिया है, पहले राजेश यादव फिर ग्यास यादव और अब विपिन यादव उर्फ दीपेन यादव एवं रामनिवास यादव के गिरफ्तारी पुलिस को दियारा क्षेत्र में अपराध के दबदबा पर लगाम लगाते हुए मजबूत बना रहा है। 

मनिहारी थाना के दियारा क्षेत्र से हुए विपिन और रामनिवास यादव के गिरफ्तारी को लेकर एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह दोनों कई मामले में वांछित था और साल 2021 में इन दोनों ने जमीनी विवाद को लेकर मनिहारी के सुनील यादव और उसके भाई महेश यादव का हत्या किया था फिलहाल इन दोनों के पास से दो देसी कट्टा, 49 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

 एसपी ने हाल के दिनों में दियारा में लगातार उपलब्धि की क्रेडिट दियारा क्षेत्र के लोगों को देते हुए कहते हैं कि जो लोग कभी पुलिस को कोई सहयोग नहीं करना चाहते थे अब उन लोगों में भी पुलिस के पति विश्वास बड़ा है, जिस कारण लोगों के सहयोग से दियारा के अपराध पर लगाम लगाना संभव हो पा रहा है, कई और नए गिरोह फिलहाल दियारा क्षेत्र में एक्टिव होने के सवाल पर कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कटिहार पुलिस ऐसे सभी ग्रुप पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह सजग है और अब किसी भी तरीके से दियारा क्षेत्र में अपराध नहीं पनपे इसे कटिहार पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है।

Suggested News