अंगिका साहित्य के धरोहर कविरत्न भगवान प्रलय के प्रथम निर्वाण दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

अंगिका साहित्य के धरोहर कविरत्न भगवान प्रलय के प्रथम निर्वाण दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

KATIHAR : अंगिका साहित्य के धरोहर कविरत्न भगवान प्रलय के प्रथम निर्वाण दिवस के अवसर पर कटिहार मे उनके पैतृक गांव कुर्सेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद नरेश यादव, बरारी के पूर्व विधायक नीरज कुमार उपस्थित थे,इस कार्यक्रम में कोसी , सीमांचल के कई कवि व साहित्यकार भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में आए कवियों व साहित्यकारों ने भगवान प्रलय के अंगिका के क्षेत्र में योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान प्रलय व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थें । उन्होंने अपनी लेखनी व गीत के माध्यम से अंग प्रदेश के समस्या , दुख दर्द तथा  यहां के परिवेश को दर्शाने का काम किया, उनकी हर रचना अविस्मरणीय हैं । ऐसी विभूतियां युगों में एक जन्म लेते हैं।

Find Us on Facebook

Trending News