केदारनाथ फिल्म ने बदल दी थी सुशांत सिंह की जिंदगी, जानिए सुसाइड और इस फिल्म के बीच क्या जुड़ रहा है कनेक्शन?

पटना : बिहार के रहने वाले बॉलीवुड फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में आत्महत्या कर ली. इस खबर से ना सिर्फ उनके चाहने वाले बल्कि बॉलीवुड और राजनीति के लोग भी हैरान हैं. सुशांत का मुंबई में सोमवार को अंतिम संस्कार होगा. यह जानकारी सुशांत के फैमिली फ्रेंड निशांत जैन ने दी है. यही नहीं, सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज 11.20 की फ्लाइट उनके पिता, विधायक नीरज बबलू समेत दो अन्‍य सदस्‍य मुंबई पहुंचेंगे.


केदारनाथ फिल्म के बाद हो गए थे ज्यादा आध्यात्मिक
सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने पटना से निकले उनके चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने बताया कि सुशांत केदारनाथ फिल्म के बाद सुशांत काफी अध्यात्मिक हो गया था. उन्होंने बताया कि वो अक्सर केदारनाथ चलने की बात कहता था. नीरज कुमार बबलू ने इस बात पर बार बार जोर दिया कि वो इस फिल्म के बाद ज्यादा अध्यात्मिक हो गया था. उन्होंने कहा कि हमे लगा अध्यात्मिक होना सही है लेकिन वो ऐसा कदम उठाएगा किसी ने सोचा नहीं था.

गरीब बच्चों की मदद करने चाहते थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और विधायक नीरज कुमार बबलू ने बताया कि सुशांत गरीब बच्चों की मदद करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि हमारी बात हुई थी गरीब बच्चों को नास्ता पहुंचाया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो सामाजिक कार्य में भी शामिल होना चाहते थे.

दम घुटने से हुई मौत
वहीं मुंबई के कूपर अस्पताल ने सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम का एडवांस सर्टिफिकेट दे दिया है.  जिसके मुताबिक, मौत की वजह लटकने की वजह से दम का घुटना बताया गया है. बता दें कि सुशांत ने फांसी लगाई थी. शुरुआती जांच रिपोर्ट में किसी तरह के जहर देने की बात सामने नहीं आई है. अब विसरा को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.