KHAGARIA : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए आज बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी आज खगड़िया पहुंचे. इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि खगड़िया सदर अस्पताल में 15 अगस्त तक ऑक्सीजन प्लांट चालू होना तय है.
अनुमंडल अस्पताल गोगरी का काम शुरू कर दिया गया है. मानसी पीएचसी के लिए सात करोड़ रुपया और बेलदौर के पीएचसी के लिए सवा सात करोड़ रुपया दिया गया है. चार जगह अतिरिक्त पीएचसी जिसमे हरिपुर, बलहा बाज़ार,पसराहा के पास और एक बेलदौर के पुरवन में बनाया जायेगा. जिनपर एक करोड़ 70 लाख रूपये खर्च होंगे. इस तरह बीस जगह पर टेंडर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 15 अगस्त के बाद कभी भी इनका काम शुरू कर दिया जायेगा.
बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा की यह निर्वाचन आयोग के ऊपर है की कब चुनाव होगा. कोरोना और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इसका निर्णय लिया जायेगा.
खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट