बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किशनगंज में ओबैसी की एंट्री से त्रिकोणीय बना मुकाबला, प्रत्याशियों के दिल की बढ़ी धड़कन

किशनगंज में ओबैसी की एंट्री से त्रिकोणीय बना मुकाबला, प्रत्याशियों के दिल की बढ़ी धड़कन

KISHANGANJ : जिले के मार्केटिंग यार्ड स्थित मतगणना केंद्र में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. आप को बता दें कि बिहार का सर्वाधिक मतदान किशनगंज में हुआ है जो कुल वोटर का 62.32% है. जिले में कुल चार विधानसभा क्षेत्र है. जिसमे 51 प्रत्याशियो का भाग्य का फैसला होना है. 

सूत्रों के मुताबिक चारों विधानसभा क्षेत्र में तीन पार्टी के प्रत्याशियों के बीच का मुकाबला है. जिले में बीजेपी और महागठबंधन में मुकाबला होता रहा है. लेकिन यही अब ओवैसी की एंट्री ने मामला रोमांचक बना दिया है. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला है. जहाँ एआईएमआईएम, कांग्रेस और बीजेपी रेस में है. 

वही कोचाधामन में महागठबंधन की बढ़त कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जहाँ एनडीए प्रत्याशी का एआईएमआईएम से टक्कर है. वही बहादुरगंज में एनडीए प्रत्याशी कमजोर नजर आ रही है तो यहाँ महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी और एआईएमआईएम के बीच टक्कर है. 

वही ठाकुरगंज में एआईएमआईएम की प्रत्याशी कमजोर नजर आ रही है तो यहाँ महागठबंधन और एडीए की सीधी टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है. अब इलाके के लोगों की नजर 10 नवम्बर के मतगणना पर है.  

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Suggested News