केके पाठक नहीं ज्वाइन करेंगे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ! पोस्टिंग के 4 दिन बाद ही हटाया गया नेम प्लेट

पटना. आईएएस अधिकारी केके पाठक अपने नए विभाग में ज्वाइन नहीं करेंगे. केके पाठक को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से स्थानांतरित कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया था. उनके स्थानान्तरण के बाद विभाग के ऑफिस के बाहर उनके नाम की नेम प्लेट भी लगाई गई थी. लेकिन, बुधवार को अचानक से नेम प्लेट हटा दिया गया. नेम प्लेट हटाने के बाद से कयासबाजी जोरों पर है. इसमें उनके राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव पद ज्वाइन नहीं करने की खबर है.
सूत्रों का कहना है कि केके पाठक ने इसे लेकर फोन किया था. उसके बाद ही उनके नाम का नेम प्लेट हटा दिया था. मिडिया रिपोर्टो के अनुसार भी केके पाठक ने खुद फोन कर नेम प्लेट हटाने को कहा था. ऐसे में चार दिन पहले ही उनका नेम प्लेट लगाया गया और अब अचानक से नेम प्लेट हटा दिया गया. इसके पहले केके पाठक जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर थे तब वे 3 जून से 30 जून तक की छुट्टी पर चले गये थे. उनके छुट्टी पर जाने के बाद शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को बनाया गया. वहीं केके पाठक का पिछले दिनों स्थानान्तरण राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में किया गया.
केके पाठक की पहचान एक कड़क आईएएस अधिकारी की रही है. पिछले कुछ महीनों में शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव पद सँभालते हुए उनके कई निर्णय और आदेश विवादों में घिरे. खासकर स्कूलों की टाइमिंग, शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती, बच्चों के तीन दिन अनुपस्थित रहने पर नाम काटना कुछ ऐसे फैसले रहे जिसे लेकर जमकर आलोचना हुई. साथ ही शिक्षकों को कुछ मामलों में सस्पेंड करने की भी जमकर आलोचना हुई. इन सबके बीच भीषण गर्मी में स्कूल खोलने के निर्णय का भी जोरदार विरोध हुआ. इन विवादों के बीच ही केके पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए थे.
बिहार सरकार ने केके पाठक को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है. लेकिन अब उनके नेम प्लेट को अचानक से हटा देने की खबर से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वे नया पद ज्वाइन नहीं करेंगे. हालाँकि इसे लेकर अब तक केके पाठक या राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.