हर्ष फायरिंग में कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच, बताया कौन कर रहा था फायरिंग

PATNA : कोतवाली थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की हुई घटना का अपडेट सामने आया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि इस मामले में घायल युवक भी गोली चला रहा था गोली कैसे लगी इसका अनुसंधान जारी है अबतक जो सूचना है उसमे घायल इलाजरत है । घटना में जो आग्नेयस्त्र हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल किया गया उसे जब्त कर लिया गया है, वहींघटना स्थल से मिले खोखे को fsl जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में अवैध हथियार के इस्तमाल को भी पुलिस ढूंढ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद चार आरोपी बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस की जारी है। सेंट्रल एसपी ने कहा कि मुख्यालय निर्गत आदेश के अनुसार हर्ष फायरिंग की घटना घटित मामले में शादी समारोह के वर वधु पक्ष और समारोह स्थल की पूरी जिम्मेदारी है कि इस प्रकार की घटना होने की नौबत न आने दें। यदि हर्ष फायरिंग की घटना होती है उसमे कोई घायल होता है तो इसमें समारोह स्थल के ऑनर , वर वधु पक्ष भी पुलिस के जांच के घेरे में आयेंगे। वहीं दोषी पाए जाने पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई करेगी।
पटना सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने हर्ष फायरिंग के घटनाओं पर आम लोगों से अपील करते हुए कहा की इस तरह की यदि कोई घटना होती है तो पुलिस के संज्ञान में दें।
बहरहाल बीते दिन हुए बुद्धा कॉलोनी और कोतवाली थाना क्षेत्र के सीमा में आने वाले शादी समारोह स्थल पर रात में गोलीबारी की घटना हुई जिसमे एक युवक को गोली लगी है जिसका इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है। सेंट्रल एसपी ने साफ तौर पर कहा कि यदि इसमें थाना द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आएगी तो कार्रवाई होगीष फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है आरोपियों के धरपकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
REPORT - ANIL KUMAR