बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, कथावाचिका जया किशोरी के भजन पर झूम उठे भक्त

भागलपुर में श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, कथावाचिका जया किशोरी के भजन पर झूम उठे भक्त

BHAGALPUR: संसार एक कुएं की तरह है बाहर रहकर अपनी जरूरत की चीज निकलते रहिए संसार में भगवान ही सबका भला चाहते हैं। आज इंसानों में इंसानियत समाप्त होती जा रही है। गुस्सा आता नहीं गुस्सा लाया जाता है। जहां झूठ की जरूरत नहीं वहां झूठ नहीं बोलना चाहिए। ऐसे कई सुवचन से लोग शराबोर होते दिखे। उक्त बातें प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने गौशाला परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन प्रवचन के दौरान कहा।

उन्होंने कहा कि मोह माया रुपी विवाह भोगों का उपभोग है। जीव हो अच्छा भोजन नाक को सुगंध अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि तृप्ति चाहिए तो त्याग करना होगा। आज 80% लोग दुखों का कारण स्वयं है। हमें भक्ति में माहौल में रहना चाहिए और हर हमेशा लोगों के दुख में साथ देना चाहिए तभी हम मोक्ष पा सकते हैं।

7 दिनों तक चलने वाला यह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान के चौथा दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत  कथा का श्रवण किया। आज कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान कथावाचिका जया किशोरी ने  भगवान कृष्ण के जन्म पर एक से एक भजन सुनाएं और लोग जमकर झूमते रहे।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट...

Suggested News