GOPALGANJ : जिले के थावे छपरा रेल खंड के मांझागढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में जुट गई है। मृतक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के वृति टोला गांव निवासी स्व बेंगा महतो के बेटा नागेश्वर महतो के रूप में की गई।
इस संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक नागेश्वर महतो दिल्ली में राज मिस्त्री का काम करता था। वह दिल्ली से ट्रेन द्वारा गोरखपुर आया और गोरखपुर से पाटलिपुत्रा ट्रेन से अपने घर मांझा आना चाहता था। जैसे ही मांझा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पहुंचने वाली थी। तभी वह अपने सामान के साथ ट्रेन के गेट पर पहुंच गया। इसी बीच उसे नींद आने लगी और ट्रेन के झटके से वह सीधे ट्रेन से नीचे गिर पड़ा।
स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 के टीम को दी। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और उसे जख्मी अवस्था में तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका ईलाज शुरू हुआ। लेकिन इस इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
बताया जाता है कि मृतक के तीन बेटा और एक बेटी है। परिवार के भरण पोषण के लिए दिल्ली गया था। ताकि परिवार की आसानी से भरण पोषण किया जा सके। लेकिन उसके मौत होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट