ट्रेन में एटीएम, नहीं होगी कैश की झंझट, इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूूलना होगा आसान

atm on wheels - चलती ट्रेन में भी कैश की समस्या का सामना नहीं करना होगा। रेलवे ने अब ट्रेन में एटीएम सुुविधा शुरू कर दी है।

ट्रेन में एटीएम, नहीं होगी कैश की झंझट, इन ट्रेनों में मिलेग

Patna  -चलती ट्रेन में अब कैश की कमी   के कारण यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। रेलवे अब ट्रेन में ही एटीएम की सुविधा देने जा रही है। जिसको शुरूआत हो गई है। महाराष्ट्र कीमनमाड़-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में 'एटीएम ऑन व्हील्स' की सुविधा शुरू की है। जल्द ही दूसरी ट्रेनों में भी यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

यह पहल यात्रियों को चलती ट्रेन में नकद की सुविधा देने और रेलवे के गैर किराया राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। उक्त ट्रेन में प्रायोगिक तौर पर किया गया है। यह सुविधा विक्रमशिला एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस सहित इस खंड होकर चलने वाली लंबी दूरी वाली ट्रेनों में भी की जाएगी।

राजस्व को बढ़ावा देना उद्देश्य

ट्रेनों में एटीएम ऑन व्हील्स की सुविधा की पहल यात्रियों को चलती ट्रेन में नकद की सुविधा देने और रेलवे के गैर-किराया राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। जिसे रबर पैड और बोल्ट की सहायता से कंपन से सुरक्षित किया गया है। साथ ही, दो अग्निशमन यंत्र भी लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा मानकों का पालन किया जा सके। यह कदम यात्रियों को यात्रा के दौरान नकद की आवश्यकता पड़ने पर बड़ी राहत देगा।

अब पैसे नहीं होने का बहाना खत्म

दरअसल, स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड की व्यवस्था है, लेकिन ट्रेनों में टीटीई के पास यह व्यवस्था नहीं है। चलती ट्रेन में यदि कोई बिना टिकट पकड़ा जाता है और जुर्माना राशि देने के लिए उक्त यात्री के पास नकद नहीं है। ऐसे में कभी कभी समस्या खड़ी हो जाती है। एटीएम की व्यवस्था होने पर निकासी कर जुर्माना राशि का भुगतान किया जा सकेगा।

ट्रायल  के रूप में शुरू हुई सुविधा

मालदा मंडल के पीआरओ रसराज माजी ने कहा किमनमाड़-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेसमें पहली बार प्रायोगिक के तौर पर एटीएम आन व्हील्स की सुविधा शुरू की गई है। यह प्रयोग सफल होने पर अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा की जाएगी।

डिजिटल भारत का हिस्सा

रेलवे ने डिजिटल भारत की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। इस एटीएम को ट्रेन की मिनी पेंट्री को परिवर्तित कर स्थापित किया गया है।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार रेलवे विकसित भारत 2047 के विजन को ध्यान में रखते हुए लगातार आधुनिकीकरण और इनोवेशन की दिशा में कार्य कर रही है। आधुनिक स्टेशन, अत्याधुनिक ट्रेनें और नई सुरक्षा प्रणालियां इस परिवर्तन की पहचान हैं।