पटना में लाखों की चोरी ! पहले मेन गेट का ताला खोला ,फिर ड्रावर से गोदरेज का चाबी निकाल कर ली 10 लाख की चोरी

पटना में लाखों की चोरी ! पहले मेन गेट का ताला खोला ,फिर ड्रावर से गोदरेज का चाबी निकाल कर ली 10 लाख की चोरी

PATNA : पटना का शास्त्री नगर थाना ऐसा इलाका है, जहां पुलिस मुख्यालय होने के साथ कई वीआईपी लोगों का घर है। जिसमें कई मंत्री और बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ऐसे में यहां पुलिस व्यवस्था भी ज्यादा नजर आती है। इन सबके बाद भी थाना क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई वारदात होते रहती है। कुछ दिन पहले यहां चेन स्नेचिंग के दौरान चार लोगों को गोली मार दी गई थी। अब यहां एक घर से दस लाख की संपत्ति की चोरी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

ऋषिकेश कुमार के लिखित शिकायत में बताया है कि मंगलवार की दोपहर अपने परिवार के साथ बाजार निकले थे जी दरमियान चोरों ने उनके घर के मेन गेट का पहले दरवाजा पर लगा ताला खोला फिर अंदर दाखिल होकर ड्रावर से चाबी निकाल लगभग 10 लाख के सोने के आभूषण सहित रुपयों की चोरी कर ली है 

 ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर का बताया जा रहा है जहां एक घर से चोरों ने 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है ऋषिकेश कुमार के लिखित शिकायत में बताया है कि मंगलवार की दोपहर अपने परिवार के साथ बाजार निकले थे जी दरमियान चोरों ने उनके घर के मेन गेट का पहले दरवाजा पर लगा ताला खोला फिर अंदर दाखिल होकर ड्रावर से चाबी निकाल लगभग 10 लाख के सोने के आभूषण सहित रुपयों की चोरी कर ली है। 

उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी से गले का हार का सेट, चैन, मंगलसुत्र, पटरी, मवाली, अंगूठी इत्यादि सामान तथा तकरीबन एक लाते. रुपये। गहनो की अनुमानित कीमत तकरीबन 10 लारत के सामान चुराए हैं। फ़िलहाल इस बाबत शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है वहीं पुलिस अब इस चोरी की वारदात की जांच में जुट गई है


Find Us on Facebook

Trending News