पटना. साउथ एशियन सांबो चैंपियनशिप में बिहार के युवाओं ने कमाल किया है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आयोजन में प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर दोनों ही बिहार के खिलाडियों ने जीता है. 1से 4 नवम्बर तक यह दूसरा साउथ एशियन सांबो चैंपियनशिप हुआ जिसमें लोकेश कुमार ने गोल्ड और आशुतोष सिंह ने सिल्वर मेडल जीता.
गोल्ड मेडल जीतने वाले लोकेश कुमार मौजूदा समय में आर्मी में सेवारत हैं. वहन लोकेश और आशुतोष ने प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दोनों ने प्रतिद्वंद्वी खिलाडियों के खिलाफ उत्साहजनक प्रदर्शन किया. अंततः फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहे. वहीं अंतिम मुकाबले में जहाँ लोकेश कुमार ने सवर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की वहीं, आशुतोष सिंह रजत विजेता रहे. दोनों ही बिहार से हैं. इनके पदक जीतने की खबर मिलते ही बिहार में इनके परिजनों ने भी जमकर जश्न मनाया.
वहीं इस प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल पर बंगलादेश और श्रीलंका ने कब्जा जमाया.