पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी पर एक ही कहावत चरितार्थ है ‘चलनी दूसे सूप के जिसमें खुद ही 70 गो छेद’. ललन सिंह ने दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. पीएम मोदी के लालकिला से दिए संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इनका परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बोलना हास्यास्पद है. पीएम मोदी एक ओर महाराष्ट्र और कर्नाटक में अपनी पार्टी और साथियों के भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध लेते हैं.
ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में जिन लोगों को 70 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरपी बताया था उन्हें ही अपने साथ मिला लिया. कर्नाटक में भाजपा नेता येद्दयुरप्पा के भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं बोलते हैं. एनसीपी के जिन नेताओं को आरोपी बताते थे उन्हें ही आज भाजपा के साथ जोड़ लिया है.
पीएम मोदी के देश की राजनीति के लिए परिवारवादी पार्टियों को खतरा बताने पर ललन ने कहा कि यह अजीब बात है. पीएम मोदी को अपनी पार्टी भाजपा में देखना चाहिए. कितनी बड़ी संख्या में भाजपा में परिवारवादी भरे हुए हैं. पीएम मोदी का परिवारवाद और भ्रष्टाचार बिल्कुल वैसा ही है कि ‘चलनी दूसे सूप के जिसमें खुद ही 70 गो छेद’.
उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि यह तय है कि 2024 में पीएम मोदी की विदाई होगी. लालू यादव ने आज कहा है कि नरेंद्र मोदी आखिरी बार लालकिला से झंडा फहरा रहे हैं यह बिल्कुल सही है. ललन ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा के लिए वर्ष 2023 अंतिम वर्ष है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में इनकी विदाई तय है.