बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी की वर्चुअल रैली को लेकर बोले जेडीयू सांसद ललन सिंह-आमसभा संभव नहीं अब इसी तरह की रैली होगी,तेजस्वी थाली पीटते ही रह जायेंगे

बीजेपी की वर्चुअल रैली को लेकर बोले जेडीयू सांसद ललन सिंह-आमसभा संभव नहीं अब इसी तरह की रैली होगी,तेजस्वी थाली पीटते ही रह जायेंगे

PATNA: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।पार्टी की तरफ से आज वर्चुअल रैली आयोजित की गई है।रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।बीजेपी की वर्चुअल रैली को सहयोगी जेडीयू का समर्थन मिला है।पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद ललन सिंह ने कहा कि कोरोना संकट में अब आम सभा और रैली संभव नहीं है।इसलिए अब इसी तरह की रैली होगी।

अभी आमसभा संभव नहीं-जेडीयू

मुंगेर सांसद ललन सिंह ने आज कहा कि बदली हुई परिस्थिति में अब वर्चुअल रैली से हीं चुनाव प्रचार होगा।अब कोई आम सभा और रैली संभव नही है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल तकनीक से बात कर रहे है.ललन सिंह ने आगे कहा कि अब बदली हुई परिस्थिति में कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने का सबसे अच्छा तरीका है।

तेजस्वी चुनाव बाद थाली ही बजायेंगे

तेजस्वी यादव के थाली बजाओ कार्यक्रम पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि राजद के लोग थाली ही बजाते रह जाएँगे.चुनाव के बाद भी थाली बजाते रहेंगे.ललन सिंह ने आगामी विधान सभा चुनाव परिणाम पर ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह का रिजल्ट आया था कुछ उसी तरह का परिणाम विधान सभा चुनाव मे भी दुहराए जायेंगे।

ये भी पढ़ें---- नेताजी ने लिया क्लास तो बिहार के अधिकांश पटाखे हो गए फुस्स,कुछ फूटे तो बगैर आवाज-चिंगारी के,कुछ ने तो बैकफायर कर दिया....

ये भी पढ़ें---थाली बजाने के बाद तेजस्वी का अटैक, कहा मजदूरों की मौत पर जश्न मना रही है BJP और मिस गाइड कर रहे हैं नीतीश जी

Suggested News