बिहार में सरकार बनाने की तैयारी में जुटे लालू यादव... भागे भागे आए राबड़ी आवास आए तेजस्वी यादव, कांग्रेस-वाम दलों संग तय हुआ फॉर्मूला

बिहार में सरकार बनाने की तैयारी में जुटे लालू यादव... भागे भ

पटना. बिहार में सियासी उठापटक की अटकलों के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव एक्टिव नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने शुक्रवार को अचानक से तेजस्वी यादव को फोन किया. पटना के बाहरी इलाके में एक कार्य्रकम में शामिल तेजस्वी वहां से भागे भागे राबड़ी आवास आए. उनकी गाड़ी काफी तेजी से राबड़ी आवास के अंदर गई. वहीं लालू यादव को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने पिछले कुछ घंटों के दौरान सीएम नीतीश से बात करने के लिए फोन भी किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं नीतीश कुमार को लेकर भाजपा और एनडीए के सुर भी बदले हुए हैं. इन तमाम हालातों में लालू यादव ने अपनी सक्रियता दिखाई है. 

सूत्रों के अनुसार लालू यादव बिहार में राजद के नेतृत्व में सरकार बनाने की जुगत में लग गए हैं. सीएम नीतीश की जगह अब राजद तेजस्वी यादव को ही मुख्यमंत्री बनाने की संभावना तलाश रही है. दरअसल, बिहार में राजद सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी है. राजद के 79 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. हालांकि बहुमत का जो आंकड़ा है उससे यह कम है. राजद सूत्रों के अनुसार लालू यादव आगे की रणनीति के लिए तैयार हैं. इसमें एआईएमआई एम के एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक को अपने साथ लाने की तैयारी है. साथ ही जीतन राम मांझी से भी सम्पर्क किया जा रहा है जिनके 4 विधायक हैं. कहा जा रहा है कि मांझी को कोई बड़ा ऑफर दिया जा सकता है. साथ ही जदयू के भी कुछ विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश की जा सकती है. 

आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों को तोड़ने की कोशिश : जदयू के करीब 6 से 8 विधायकों को सीएम नीतीश से नाराज बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश को भी इसका अंदेशा है. इसी कारण ऐसे विधायकों पर नजर बनाये रखने की खबर है. हालांकि जदयू ऐसी किसी टूट से इनकार करती है. वहीं कहा जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष पर खास नजर है. अध्यक्ष अगर चाहें तो ऐसे विधायकों के समूह को एक अलग गुट की मान्यता दी जा सकती है. 

वोटिंग से अलग हो सकते हैं कई विधायक : जदयू के कई विधायक जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे नाखुश हैं. ऐसे विधायकों को वोटिंग के दिन विधानसभा से अनुपस्थित रहने का प्लान किया जा सकता है. इस स्थिति में राजद को बहुमत के लिए जो जादुई आकड़ा चाहिए वह पूरा हो सकता है. हालांकि नीतीश कुमार खुद सब पर नजर बनाए हैं.