बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद सुप्रीमों लालू यादव ने जेल से लिखा खुला पत्र, जनता से संविधान बचाने की अपील की

राजद सुप्रीमों लालू यादव ने जेल से लिखा खुला पत्र, जनता से संविधान बचाने की अपील की

N4N DESK : देश के चर्चित चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे जेल में बंद राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद की जमानत याचिका सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बाद लालू यादव ने बुधवार को ट्विटर के जरिये बिहार के लोगों को एक पत्र लिखकरदेश के लोगों से संविधान बचाने की अपील की है.

लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर में लिखा है कि 44 वर्षों में पहला चुनाव है जिसमें आपके बीच नहीं हूं. चुनावी उत्सव में आप सबों के दर्शन नहीं होने का अफसोस है. आपकी कमी खल रही है इसलिए जेल से ही आप सबों के नाम पत्र लिखा है. आशा है आप इसे पढ़ियेगा एवं लोकतंत्र और संविधान को बचाइयेगा. जय हिंदजय भारत.

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव जेल की सजा काट रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्हें बीते कुछ समय से अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस बीच स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जमानत अर्जी लगाई थी. बुधवार को उस पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया था.

Suggested News