PATNA: झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली जीत से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गदगद हैं। उन्होंने ट्वीट कर हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी है और बीजेपी पर निशाना साधा है।
लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा- मनोकामना पूर्ण हुई।झारखंड की महान जनता ने सुनिश्चित कर दिया है कि अहंकार व पाखंड की राजनीति का हर जगह अवसान तय है।
उन्होंने आगे लिखा लगातार साझे संघर्ष के लिए कांग्रेस के साथियों का भी बहुत धन्यवाद।जोहार झारखंड
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है। गौरतलब है बीजेपी 25 सीटों पर जीत हासिल कर सकी है जबकि महागठबंधन को 47 सीटों पर जीत मिली है। जेएमएम 30 सीटों पर कांग्रेस 16 और आरजेडी को 1 सीट पर जीत मिली है। झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं और बहुमत के लिए 41 सीटों की आवश्यकता होती है, जो आसानी से महागठबंधन पार कर चुकी है। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 37 सीटें मिली थीं।
इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने मनाया, सीएम नीतीश के बाद आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने भी NRC को नकारा