बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रवि किशन के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सदर तहसील में बड़े पैमाने पर लेखपालों का स्थानांतरण

रवि किशन के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सदर तहसील में बड़े पैमाने पर लेखपालों का स्थानांतरण

GORAKHPUR : आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव की घोषणा के बाद शनिवार देर शाम गोरखपुर सदर तहसील प्रशासन ने बड़े पैमाने पर लेखपालों का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया। जल्दबाज़ी में दो अलग अलग तिथियों में स्थानांतरण आदेश जारी तो कर दिया गया, लेकिन इसको दूसरे दिन रविवार को जारी किया गया। 

सूत्रों की माने तो आदर्श चुनाव आचार संहिता जारी होने के बाद शनिवार देर रात आनन फानन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर, गोरखपुर के हस्ताक्षर से दो अलग अलग स्थानांतरण आदेश जारी किए गए जिसमें 12 मार्च 2024 पर पत्रांक संख्या 09 अंकित है जबकि 13 मार्च 2024 का जो आदेश है उसपर कोई पत्रांक अंकित नही है। 

बड़े पैमाने पर जारी स्थानांतरण आदेश तब जारी किया गया जब पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी थी। 

दो से तीन दर्जन बूथों की होती है जिम्मेदारी

यहां ये भी बताते चलें कि चुनाबी प्रक्रिया में बूथ निर्माण में लेखपालों का अहम योगदान होता है। प्रत्येक लेखपाल की अपने क्षेत्र में कम से कम दो से तीन दर्जन बूथों की जिम्मेदारी होती है।

बहरहाल सदर तहसील में गुपचुप तरीके से ऐन चुनाव के पहले इतने बड़े पैमाने पर लेखपालों के स्थानांतरण से कहीं न कहीं चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता।

REPORT :  मनव्वर रिज़वी

Suggested News