पटना के आशियाना हुंडई में हुई ऑल न्यू हुंडई वरना की लॉन्चिंग, जानिए क्या है खासियत

PATNA : गुरुवार को आशियाना हुंडई में ऑल न्यू हुंडई वरना की लॉन्चिंग हुई। लॉन्चिंग के इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एलआईसी ऑफ इंडिया पटना डिवीजन के 1 के एसडीएम कुलभूषण शर्मा मौजूद थे। 


इस अवसर पर आशियाना हुंडई के एमडी संदीप अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट अशोक पटनायक और सेल्स हेड एस के सिंह भी मौजूद थे। बता दें की हुंडई ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक देशभर में किसी भी हुंडई डीलर के पास ₹25000 देकर इसे बुक कर सकते हैं। 

Nsmch
NIHER

नई हुंडई वरना को 4 पावर ट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें नया, स्पोर्टी और रोमांचकारी 1.5 टर्बो GDI पेट्रोल इंजन लगा है। जिसे इस सेगमेंट के सबसे असाधारण प्रदर्शन देने के लिए तैयार किया गया है। 1.5 टर्बो GDI पेट्रोल इंजन को 6mt और 7DCT के साथ पेश किया गया है जबकि विश्वसनीय 1.5 MPI पेट्रोल इंजन 6mt और IVT के साथ उपलब्ध होगा।