बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू और CM नीतीश समेत नेताओं ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को केंद्र से दो-दो लाख और बिहार सरकार से पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान

वैशाली हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू और CM नीतीश समेत नेताओं ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को केंद्र से दो-दो लाख और बिहार सरकार से पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान

पटना. वैशाली हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी शोक व्यक्त किया है। सीएम नीतीश ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है और घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। वहीं पीएमओ ने भी मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ फंड से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

वैशाली के देशरी थाना क्षेत्र के नयागंज 28 टोला स्थित ब्रह्मस्थान के पास लोग भुइयां बाबा की पूजा कर रहे थे। इस दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने 30 लोगों को रौंद दिया, जिसमें अभी तक 12 लोगो की मौत हो गई है। मृतकों में छह बच्चे भी शामिल है। वहीं हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था।

हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए बिहार के सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है तथा उन्हें 5-5 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, आज रात्रि हाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूँ। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

हादसे पेर शोक जताते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, वैशाली, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैशाली में हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीएमएनआरएफ से जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की मदद का ऐलान किया है।


Suggested News