सीतामढ़ी में शराबी चिकित्सक को छोड़ना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, एसपी ने की कार्रवाई

SITAMARHI: बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहता है। नितीश कुमार भले ही अपनी पीठ थप थपा ले लेकिन उन्हीं की पुलिस जिनको इसे सफल बनाने में लगाया गया है उन्हीं के द्वारा इसे बेचवाने तो कभी शराब कारोबारी को संरक्षण देने का मामला हमेशा सुर्खियों में रहता है। दरअसल, ताजा मामला सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र से निकल कर सामने आ रहा है। जहां थाने में पदस्थापित दो पुलिस पर शराबी चिकित्सक को संरक्षण देने की बात कही जा रही है। मामला उजागर तब हुआ जब इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी को पता चला। उन्होंने बताया कि उक्त घटना को लेकर वरीय पदाधिकारी को इस कारगुजारी की सूचना दे दी गई है।

बता दें कि सोनबरसा थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात्रि गस्ती कर रहे थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक राजशेखर व प्रवीन कुमार के द्वारा चांदनी चौक के समीप एक वैगन आर कार संख्या बीआर07एक्स7058 से एक चिकित्सक समेत दो शराबी को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए शराबी सहियारा थाना क्षेत्र के सुदामा महतो के पुत्र साजन कुमार परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी अफजल हुसैन के पुत्र मोहम्मद मुस्ताक आलम व मेहसौल ओपी क्षेत्र के कांटा चौक निवासी सोनेलाल के पुत्र डॉ अनिल कुमार शामिल थे। 

जानकारी के अनुसार अंग्रेजी शराब के साथ शराब के नशे में पकड़े गए तीनों शराबियों में एक चिकित्सक के बचाव में पुलिस जुट गई। जबकि एक ही कार में से तीनों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस की कागजी प्रक्रिया के दौरान दो आरोपितों को दो बोतल के साथ गिरफ्तारी दिखा दी गई और एक चिकित्सक को सिर्फ नशे की हालत में होने का आरोप लगाया गया। जानकारों का कहना है कि पुलिस के द्वारा उक्त चिकित्सक का बचाव किया जा रहा है। उन्हें शराब के साथ गिरफ्तारी के बदले सिर्फ पियक्कड़ के रूप में आरोपित किया गया है। जबकि जिस कार से शराब की बरामदगी की गई है उस कार से ही चिकित्सक की भी गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है।

Nsmch

गौरतलब है कि उक्त चिकित्सक सोनबरसा के चर्चित चिकित्सकों के नाम में शामिल है। जिनका जीवन ज्योति अस्पताल के नाम से अस्पताल संचालित किया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर सीतामढ़ी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी पर कार्रवाई कर दी गई है।