पत्नी को छोड़ नाबालिग साली से चलाया चक्कर, दिलफेंक पति को बहन के साथ भिजवाया जेल, तो दोनों की मौत

पत्नी को छोड़ नाबालिग साली से चलाया चक्कर, दिलफेंक पति को बह

ARAIAबिहार के अररिया में एक नाबालिग लड़की और उसके जीजा ने पुलिस कस्टडी में सुसाइड कर ली है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने थाने में जमकर बवाल काटा है। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की है। परिजनों ने थाने के पास आगजनी और पुलिस पथराव भी किया है। पुलिस आक्रोशितों लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है। 

दरअसल, बिहार के अररिया जिले के ताराबाड़ी थाने में बीती रात पुलिस कस्टडी में नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी जीजा की मौत हो गई। पुलिस इसे सुसाइड बता रही है तो वहीं परिजनों के द्वारा पुलिस पर पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। जिसे लेकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। उग्र भीड़ ने पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। थाने के पास आगजनी और पुलिस पर पथराव किया गया।

फिलहाल हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। पुलिस जहां इस घटना को आत्महत्या करार दे रही है। तो वहीं पुलिस हिरासत में मौत पर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। कुछ लोग पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस खुलकर कुछ भी नहीं बता रही है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण ताराबाड़ी थाना पहुंचकर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। 

जानकारी मुताबिक दो दिन पूर्व ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के गोढ़ी टोला निवासी मंटू सिंह की नाबालिग बेटी से उसके जीजा मिंटू सिंह ने शादी कर ली थी। पत्नी मुस्कान देवी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने पति मंटू सिंह और नाबालिग बहन को पुलिस तरोना गांव से हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि, मंटू की पहली शादी मुस्कान देवी के साथ से डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। घटना के बाद परिजनों ने पटेगना चौक पर सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशितों ने थाना के बाहरी हिस्से में आग लगा दी।