शराबबंदी वाले बिहार में धड़ेल्ले से चल रहा शराब का कारोबार, मुजफ्फरपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इन शराब कारोबारियों के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए इन दिनों पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पुलिस की एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामाद किया है। साथ ही पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
दरअसल, मुज़फ्फरपुर के साहेबगंज थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक बोलेरो से कुछ शराब कारोबारी विदेशी शराब की खेप लेकर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर हाई स्कूल के पास एएलटीएफ प्रभारी पुनीत कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच शुरू किया।
इसी क्रम में एक बोलेरो के बरनट में छिपाकर रखें 180 एमएल का 325 टेट्रा पैक यानी 58 लीटर 500 ग्राम विदेशी शराब बरामद की गई। वही पुलिस ने बोलेरो जब्त करने के साथ साथ मौके से चालक समेत 2 लोगों को धर दबोचा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।
एएलटीएफ प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि शराब को सीवान से मोतिहारी अनलोडिंग के लिए ले जाया जा रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। बैधनाथपुर हाई स्कूल के पास बोलेरो की घेराबंदी कर गाड़ी की तलाशी की गई तो कुछ नहीं मिला। वहीं जब बोलेरो का बरनट खोला गया तो उसमें सजाकर रखे गए शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है।