औरंगाबाद में शराब तस्करों ने की युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

AURANGABAD : जिले के नबीनगर में शराब तस्करों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या से भड़के स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध में प्रदर्शन किया। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि नबीनगर थाना मुख्यालय स्थित वार्ड एक मुटुर बिगहा गांव में शराब तस्करों ने युवक चुन्नु पांडेय (45 वर्ष) की लोहे की राड से हमला कर व चाकू मारकर हत्या कर दी।
इसके पहले युवक को उसके घर के पास से तस्करों के द्वारा अगवा कर बोलेरो में बैठाकर कुछ दूर ले जाया गया और लोहे की राड से पीट-पीटकर बेहोश कर दिया। उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को शराब तस्कर नबीनगर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद शव को बोलेरो से ही जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों को तस्करों ने बताया कि छत से गिर जाने के कारण हालत गंभीर है। यहां भी देखने के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
उसके बाद तस्कर शव को ठिकाना लगाने के लिए ले जा रहे थे कि परिजनों की सूचना पर सुस्त पड़ी पुलिस हरकत में आई और शव को अंबा नबीनगर रोड स्थित पाढ़ी मोड़ के पास से बरामद किया। पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर हत्या में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
युवक की मां ने बताया कि वाहन से शराब उतारने से मना करने के बाद तस्करों ने बेटे को अगवा कर लिया। तस्करों ने मां और युवक के भाई सोनू पांडेय व तीन पुत्रियों को भी बंधक बना लिया। परिजनों ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना देने के लिए फोन लगाते रहे पर थानाध्यक्ष काल नहीं उठाए। घटना के बाद परिजनों ने थाना पहुंच हंगामा किया। तब थाना में सुस्त बैठी पुलिस हरकत में आई। एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि हत्या मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौप दिया गया है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट