गिट्टी से भरे ट्रक में छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने बड़ी खेप की बरामद

BANKA : बांका में पुलिस शराब के कारोबार पर लगातार अंकुश कसने में लगी हुई है। विशेष अभियान चलाकर शराब की बड़ी खेप लगातार जब्त की जा रही है। इसी क्रम में बाराहाट की पुलिस ने ट्रक में गिट्टी के अंदर रखें 2250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। कुछ दिन पूर्व ही खनन विभाग के नेतृत्व में पुलिस ने ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया था।इसकी जानकारी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने दी।
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ विपिन बिहारी ने आयोजित कर पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शराबबंदी को पूरी तरह से अमल में लाने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस अभियान में पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है। बाराहाट थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर एक ट्रक के अंदर से 2250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। जब्त अंग्रेजी शराब रॉयल प्लेयर ब्रांड की है। इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहा।
इस छापेमारी अभियान में बाराहाट थाना अध्यक्ष सतीश कुमार एवं अभिषेक कुमार मिश्रा, अनुज कुमार सुभाष मरांडी, संतोष साह, गुप्तेश्वर सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि पुलिस और खनन विभाग के नेतृत्व में कुछ दिन पूर्व छापेमारी अभियान चलाकर कुछ ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक को जब्त कर थाना के अभिरक्षा में रखा गया था। इस दौरान शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि जब्त गिट्टी लोडेड ट्रक के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब है।
इसके बाद थाना अध्यक्ष द्वारा ट्रक की छानबीन करते हुए गिट्टी ट्रक से जब हटाया गया तो अंदर से भारी मात्रा में 2250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।जब्त शराब मामले में ट्रक चालक एवं कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।