पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में लाखों की शराब बरामद, ट्रक,दो लक्जरी कार, दो बाइक समेत एक कारोबारी गिरफ्तार, शराब अनलोड करने के दौरान पुलिस ने धर दबोचा

हाजीपुर- बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी शराब के अवैध कारोबार पर पूर्णत रोक नहीं लग पा रहा. इसी क्रम में वैशाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए शराब के बड़े कारोबार का खुलासा किया.
वैशाली पुलिस ने ट्रक से शराब अनलोड करने के दौरान रेड कर पुलिस ने 83 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मौके से एक ट्रक,दो लक्जरी कार, दो बाइक भी बरामद किया है. गोरौल थाना पर इस बाबत जानकारी देते हुए महुआ एसडीपीओ सुरभ सुभन ने बताया पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार के निर्देश पर जिले में शराब और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
शराब और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि ग़ोरौल थाना क्षेत्र के बरेबा गांव में शराब कारोबारी ट्रक से शराब अनलोड कर रहें है, जिसपर टीम गठित कर छापेमारी की गई. जहाँ से लाखो की शराब के साथ ट्रक,स्कोर्पियो,सफारी गाड़ी और एक बाइक को बरामद किया गया.