बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जिला U-19 के 59 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, ट्रायल मैच कल से..

पटना जिला U-19 के 59 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, ट्रायल मैच कल से..

PATNA: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना में क्रिकेट संचालन हेतु गठित तदर्थ समिति द्वारा आयोजित पटना जिला U19 बालकों के टीम चयन हेतु खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गयी. इस बात की जानकारी देते हुए तदर्थ समिति के संयोजक  राजेश कुमार ने बताया कि 59 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जा रही है, जो की कल यानि 17 मार्च से स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम में ट्रायल मैच खेलेगी. उन्होंने बताया कि 4 टीमें बनायीं जाएँगी जो आपस में मैच खेलेंगी, मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िओं को प्राथमिकता दी जाएगी !

विदित हो की गत दिनों मुख्य चयनकर्ता मनोज कुमार एवं सदस्य राजीव शेखर प्रसाद एवं संजय कुमार की देख रेख में संपन्न हुए इस ट्रायल में 153 खिलाड़िओं ने भाग लिया था . तदर्थ कमिटी के सदस्य  रहबर आब्दीन ने खिलाड़िओं को विशेष निर्देश जारी करते हुए बताया सभी चयनित खिलाडिओं को अपने जमा किये गए कागजातों की मूल प्रति (ऑरिजिनल) साथ लाएंगे जिसे जांच के उपरांत वापस कर दिया जायेगा ! जन्म प्रमाण पत्र  क्यू' आर  कोड वाले ही मान्य होंगे ! राजेश कुमार ने आगे बताते हुए कहा कि मैच के आब्जर्वर पूर्व विजी ट्रॉफी एवं जिला खिलाड़ी ललित शुक्ला होंगे !  जबकि मैच के दौरान अंपायरिंग जिला संघ के पैनल  अंपायर  करेंगे  ! सभी खिलाड़ी सुबह 9 बजे मनोज कमलिया स्टेडियम में रणधीर कुमार को रिपोर्ट करेंगे !  संयोजक रणधीर कुमार ने बताया की नाम के आगे लिखे नंबर (कोष्ठ में) खिलाड़िओं का ट्रायल के दौरान किया गया पंजीकरण नंबर है ! प्रकाशन में किसी भी प्रकार त्रुटि के सुधार हेतु तदर्थ कमिटी द्वारा लिया गया फैसला ही मान्य होगा ! 

विशेष सूचना ...

17 मार्च को सभी खिलाड़िओं को अपने  ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ  रिपोर्ट  करना अत्यंत आवश्यक है. 17 मार्च को खेलने वाली  टीम ही अपने  किट बैग लेकर आएगी , शेष खिलाड़ी  सफ़ेद ड्रेस में कागजात लेकर आएंगे ! गेंदबाजी में किसी भी टीम के खिलाडी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्रयोग किया जा सकता सकता है.

टीम लिस्ट इस प्रकार है : 

टीम A 

1. आदित्य शिवम् (148)

2. रॉकी सिंह(07)

3. दीपक कुमार (16)

4. मो0 तनवीर (113)

5. रिशु राज (41)

6. मेहुल शेखर (56)

7. श्रीमुख (01) (C)

8. शौर्य प्रकाश (132)

9.उत्कर्ष सिंह (99)

10. उत्तम कुमार (64)

11. राज शेखर (67)

12. सत्यम कुमार (112)

13. राजन कुमार (95)

14. गौतम कुमार (90)

15 आकाश वर्मा चेकुरी (149)

टीम B 

1. प्रियरंजन कुमार (26)

2. अनिमेष कुमार (02)  (C)

3. विशाल कुमार (08)

4. गुलशन कुमार (11)

5. आदित्य प्रकाश (19)

6. सुभाष कुमार (115)

7. दीपक कुमार (16)

8. विशाल शंकर (127)

9. मो0 याक़ूब (96)

10. विशाल कुमार (108)

11. हिमांशु राज (101)

12. मो0 एहसान रजा (54)

13. आयुष कुमार (50)

14. हर्ष राज (58)

15. हिमांशु रॉय (150)

टीम C 

1. सूरज कुमार (25)

2. मंजीत कुमार (34)

3. मोनू कुमार (42)

4. अगस्त्या (03)

5. पार्थ (21 )

6. अमित कुमार (119)

7. अंकुर शेखर (136)

8. हर्षवीर सिंह (55)

9. शुभम दुबे (93)

10.अभिनव सिंह (94) (C)

11.अरुण कुमार (103)

12.उज्जवल कुमार (65)

13.सनी कुमार (57)

14.आदिल रज़ा (52)

टीम D

1. परमार ज्ञान (27)

2. श्रीनिवास कुमार (120)

3. अमृतांशु राज (129)

4. देवेश कुमार (30)

5 . राहुल रत्न (36) (C)

6 .अंकुर विकाश टंडन (45)

7 .विवेक कुमार (15)

8 .धीरज कृष्णा (137)

9 .अमित राज (105)

10 .आर्यन चंद्रा (126)

11 .सुनील कुमार (145)

12 .राहुल कुमार (144)

13 कन्हैया कुमार (47)

14 आयुष कुमार (50)

मैच फ़िक्स्चर  इस प्रकार है :

17 मार्च :  टीम A  बनाम टीम B 

18  मार्च : टीम C  बनाम  टीम D 

19  मार्च : टीम A   बनाम टीम C 

20  मार्च :  टीम D  बनाम  टीम B  

21  मार्च : टीम A  बनाम टीम D 

22 मार्च : टीम B  बनाम टीम C

Suggested News